Wednesday, September 21, 2011

रहे न कोई भूखा – नंगा


– जनकवि स्व.कोदूराम ”दलित”

पराधीन रहकर सरकस का
शेर नित्य खाता है कोड़े
पराधीन रहकर बेचारे
बोझा ढोते हाथी-घोड़े.

माता – पिता छुड़ा, पिंजरे में
रखा गया नन्हा –सा तोता
वह स्वतंत्र उड़ते तोतों को
देख सदा मन ही मन रोता.

चाहे पशु हो, चाहे पंछी
परवशता कब , किसको भायी
कहने का मतलब यह कि
परवशताहोती दुख:दायी.

ऐसी दुख:दायी परवशता
मानव को कैसे भायेगी ?
औरों की दासता किसी को
राहत कैसे पहुँचायेगी ?

जो गुलामहैं, उन लोगों से
उनके दुख: की बातें पूछो
हैं जो आजाद मुल्क के
उनके सुख की बातें पूछो.

कहा सयानों ने सच ही है
आजादी से जीना अच्छा
किंतु गुलामी में जिंदा,
रहने से मर जाना है अच्छा .

रह करके गोरों की परवशता में
हम क्या-क्या न खो चुके
पर पंद्रह अगस्त सन सैंतालीस को
हम आजाद हो चुके.

यह सब अपने अमर शहीदों के
भारी जप-तप का फल है.
मिलकर रहें, देश पनपावें
तब तो फिर भविष्य उज्जवल है.

आजादी पर आँच न आवे
लहर-लहर लहराय तिरंगा
हम संकल्प आज लेवें कि
रहे न कोई भूखा – नंगा.

*******************

1 comment:

  1. आजादी पर आँच न आवे
    लहर-लहर लहराय तिरंगा
    हम संकल्प आज लेवें कि
    रहे न कोई भूखा – नंगा.

    बहुत बढ़िया|

    ReplyDelete